AB De Villiers Wants to play ODI and T20I Cricket for South Africa |वनइंडिया हिंदी

2020-01-18 23

AB de Villiers said he has been in talks with Graeme Smith and Mark Boucher about coming out of retirement and playing for South Africa again. "I always wanted to play for South Africa, it's a great honour to play international cricket. I have been chatting with Mark Boucher, Smithy and some of the guys involved so hopefully it all works out. "said AB De Villiers during BBL Match.


साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डीविलियर्स वापसी की राह पर हैं. खबर है कि एबी डीविलियर्स न सिर्फ टी20 मैच बल्कि वनडे क्रिकेट भी खेलना चाहते हैं. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट को लेकर एबी डीविलियर्स ने अब तक कोई बात नहीं की है. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की राह पर एबी डीविलियर्स आ चुके हैं. आपको बता दें, एबी डीविलियर्स ने इससे पहले अपने बयान में कहा था कि वो टी20 विश्वकप में साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलना चाहते हैं.

#ABDeVilliers #TeamIndia #SouthAfrica